Apple iPhone 15 : दुनिया दिग्गज टेक कंपनी एप्पल आज अपने यूजर्स को बड़ी सौगात देने वाली है. कंपनी 12 सितंबर, 2023 को वंडरलस्ट इवेंट में Apple iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी. आप आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग घर बैठे देख सकते हैं. यह इवेंट एप्पल के ऑफिशियल यूट्यूब पर लाइव होगा. भारतीय समय के अनुसार मंगलवार रात 10.30 बजे इवेंट होगा. एप्पल के इस इवेंट में 4 नए आईफोन को पेश किया जाएगा. इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Max शामिल है.
जानकारी के अनुसार iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 65,000 रुपये) से शुरू हो सकती है. iPhone 15 Plus का प्राइस 899 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) शुरुआती कीमत होने का अनुमान है. भारत में इसकी लॉन्चिंग कब होगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी आईफोन 15 सीरीज को स्यान, लाइट ब्लू, ब्लैक, स्टारलाइट, येलो और कोरल पिंक में पेश कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले हो सकती है. वहीं इसके प्रो मॉडल में 6.1 इंच डिस्प्ले और प्रो मैक्स में 6.7 इंच डिस्प्ले मिलेगी. कहा जा रहा है कि आईफोन 15 मॉडल में USB टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट मिलेगा. फोन का फ्रेम एल्युमिनियम का देखने को मिल सकता है. इसमें साइलेंट बटन लेफ्ट साइड दिया जा सकता है.
इसके अलावा iphone और 15 iphone 15+ 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 12 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा. जबकि 15 iphone Pro में 3x जूम के साथ 12 एमपी का टेलीफोटो लेंस होगा. वहीं 15 iphone Pro Max में पेरिस्कोप लेंस होने सकता है, जो 6x ऑप्टिकल जूम की सुविधा देगा. First Updated : Tuesday, 12 September 2023