iPhone 15 Update : iPhone 15 सीरीज नए कलर में होगी लॉन्च, जानिए स्मार्टफोन में और क्या होगा खास

iPhone 15 Series : एप्पल iPhone 15 सीरीज को कंपनी नए कलर में पेश कर सकती है. कंपनी इसे क्रिमसन कलर में लॉन्च कर सकती है.

iPhone 15 Series : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. यह सीरीज सितंबर 2023 में लॉन्च हो सकती है. इसके तहत चार नए मॉडल को पेश किया जाएगा. इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन शामिल है. कंपनी की इस सीरीज से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. एप्पल अपनी इस सीरीज को नए कलर के ऑप्शन में पेश कर सकती है. यूजर्स इस फोन को खरीदने का लंबे समय से इंतजार कर रहे है. नए कलर का ऑप्शन उन्हें बहुत पसंद आएगा.

नए कलर में लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज

रिपोर्टस के अनुसार iPhone 15 सीरीज को कंपनी नए कलर में पेश कर सकती है. कंपनी इसे क्रिमसन कलर में लॉन्च कर सकती है. यह कलर कुछ डार्क रेड या फ्रि ब्राउन की तरह दिखाई देगा. खबरों की माने तो कंपनी इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को एक नए ग्रीन कलर में पेश कर सकती है. जोकि iPhone 12 और iPhone 14 की तरह दिखाई दे सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से कलर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. अनुमान है कि iPhone 15 सीरीज को 925 डॉलर यानी करीब 76,300 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है.

iPhone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 में A16 बायोनिक चिपसेट और iPhone 15 Pro व iPhone 15 Pro Max में A17 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है. सीरीज में 48 एमपी का फ्रंट कैमरा हो सकता है. यूजर्स को इस बार बिना बटन वाला आईफोन मिलेगा. iPhone 15- iPhone 15 Plus में 6जीबी रैम मिलेगा, तो वहीं iPhone 15 में 8जीबी रैम का वेरिएंट भी मिलेगा.

calender
07 July 2023, 11:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो