iPhone 15 : iPhone 15 की सिर्फ 10 मिनट घर पर होगी डिलीवरी, ये कंपनी दे रही सुविधा

iPhone 15 Sale : ब्लिंकिट से iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ऑर्डर करने पर फास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने 10 मिनट में iPhone 15 की डिलीवरी करने को कहा है.

iPhone 15 Available On Blinkit : टेक कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपनी आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15) को लॉन्च किया. शुक्रवार 22 सितंबर को इसकी पहली सेल शुरू हुई. देश भर में यूजर्स में iPhone 15 को लेकर क्रेज देखने को मिला. हर कोई फोन को जल्द से जल्द खरीदना चाहता है. एप्पल स्टोर के बाहर लोग सुबह से ही खड़े नजर आए. वहीं कई जगह पर फोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. इस बीच ग्रॉसरी और होम आइटम्स की डिलीवरी करने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट ब्लिंकिट (Blinkit) ने 10 मिनट में iPhone 15 की डिलीवरी करने को कहा है.

iPhone 15 की फास्ट डिलीवरी

ब्लिंकिट (Blinkit) से iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ऑर्डर करने पर फास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलेगी. कंपनी ऑर्डर करने के 10 मिनट के अंदर कस्टमर के घर पर इसकी डिलीवरी करेगी. कंपनी ने कहा कि फैसिलिटी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में दी जाएगी. इसके लिए ब्लिंकिट ने एपप्ल प्रीमियम रीसेल यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी की है.

ब्लिंकिट सीईओ का बयान

ब्लिंकिट के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि हम आईफोन 15 की कुछ मिनटों में सप्लाई करने के लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी कर खुश हैं. हमें भरोसा है कि इससे हमारे ग्राहकों को बहुत खुशी होगी. आपको बता दें कि आईफोन 15 सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया गया है. इनका प्राइस 79,900 रुपये से 1,99,900 रुपये तक है. इससे पहले ब्लिंकिट ने iPhone 14 और iPhone 14 Pro के लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी की थी.

calender
23 September 2023, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो