इंतजार हुआ खत्म! iPhone 16 सीरीज की सेल आज होगी शुरू, ऐसे मिलेगी 5 हजार तक की इंस्टैंट छूट

Apple iPhone 16 सीरीज खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आज मौका है इस नई सीरीज को घर ले आने का. iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Plus की सेल आज से शुरू हो रही है और इनकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स.

JBT Desk
JBT Desk

Apple iPhone 16 सीरीज की सेल आज से शुरू हो रही है. इस सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं- iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Plus. इन सभी को खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इनके साथ कुछ ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट दिए जाएंगे जिसके बाद इनकी कीमत कुछ कम हो जाएगी. इनकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के टॉप वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है. 

इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकेगा. ग्राहक आधिकारिक Apple स्टोर वेबसाइट, Apple के फिजिकल स्टोर, Apple रिटेल स्टोर, क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल और अन्य मल्टी-ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स आउटलेट के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

iPhone 16 सीरीज की कीमत: 

iPhone 16 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. 

iPhone 16 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. 

iPhone 16 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है. इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है. इसके 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है. 

iPhone 16 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है. इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये है. इसके 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  1,84,900 रुपये है. 

बैंक ऑफर्स और कैशबैक

अगर आपके पास अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का कार्ड है तो 5,000 रुपये तक की इंस्टैंट छूट दी जाएगी. इसके साथ ही 3 से 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा. Apple ट्रेड-इन प्रोग्राम के तहत अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 4000 रुपये से लेकर 67,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है. iPhone 16 खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade भी फ्री दिया जाएगा.

calender
20 September 2024, 07:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो