IQOO 12 5G लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, फोन में मिलते हैं ये फीचर्स
IQOO 12 5G Launched : कंपनी ने मंगलवार 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में IQOO 12 5G पेश किया है. आप इस फोन को 14 दिसंबर, 2023 से खरीद सकते हैं.
IQOO 12 5G Launched In India : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू (IQOO) ने भारतीय यूजर्स के लिए नए फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में पेश किया है. इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलती है. जिन्होंने कंपनी के इस फोन को प्री-बुकिंग में ऑर्डर किया था वो बुधवार 13 दिसंबर से इसे खरीद सकते हैं. IQOO 12 में दो स्टोरेज के वेरिएंट मिलते हैं. आगे हम आपको फोन के इस फीचर्स के बारे में बताएंगे.
IQOO 12 5G का प्राइस
IQOO 12 5G स्मार्टफोन के 12/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. वहीं 16/512GB वेरिएंट को 57,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है. आप इस फोन को 14 दिसंबर, 2023 से खरीद सकते हैं. इस फोन को ब्लैक और वाइट कलर के ऑप्शन में पेश किया गया है. अगर आप फोन की पेमेंट HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं IQOO/Vivo का फोन पर 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.
IQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशन
IQOO 12 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. यह फोन एंड्रॉइड 14 के सिस्टम पर काम करता है. इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 64 एमपी का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. IQOO 12 में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन में वाईफाई, टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है.