IQOO 12 स्मार्टफोन की आज बाजार में होगी एंट्री, मिलेंगे ये फीचर्स

IQOO 12 Launch : 7 नवंबर को चीन IQOO 12 स्मार्टफोन में लॉन्च होगा. यह एक ऐसा फोन है जिसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है.

IQOO 12 Launch Date : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू (IQOO) आज बाजार में अपने नए फोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी IQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. यह फोन 7 नवंबर को चीन में पेश होगा. यह एक ऐसा फोन है जिसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है. वर्तमान में लेटेस्ट प्रोसेसर सिर्फ Xiaomi 14 में मौजूद है. जानकारी के अनुसार कंपनी 12 दिसंबर, 2023 को भारत में IQOO 12 फोन को लॉन्च करने वाली है.

IQOO 12 के संभावित स्पेसिफिकेशन

IQOO 12 में 6.78 इंच की पंच होल OLED डिस्प्ले मिलत सकती है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. फोन में 1.5K रेजोल्यूशन और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकती है. वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दी जा सकती है. कंपनी के इस फोन में 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है. यह सीरीज सेल्फ-डेवलप्ड Q1e-sports chip के साथ आ सकती है. लॉन्चिंग के बाद ही IQOO 12 सीरीज की कीमत का खुलासा होगा.

IQOO 12 के फीचर्स

IQOO 12 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है. जिसमें 50 एमपी का मेन कैमरा, 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 एमपी का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी. जानकारी के अनुसार फोन को एक बार फुल चार्ज करके घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी हो सकता है.

calender
07 November 2023, 10:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो