IQOO Neo 7 Pro Launch : भारत में IQOO Neo 7 Pro 6.78 इंच डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, फोन की कीमत हुई लीक

IQOO Neo 7 Pro Launch : हैंडसेट निर्माता कंपनी IQOO 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे IQOO Neo 7 Pro के लॉन्च करेगी।

IQOO Neo 7 Pro Launch In India : हैंडसेट निर्माता कंपनी IQOO अगले महीने भारतीय यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन को IQOO Neo 7 Pro के नाम से पेश करेगी। इस फोन को 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में कंपनी कमाल के फीचर्स लेकर आने वाली है। फोन में एक इंडिपेंडेट गेंमिंग चिप मिलेगी।

यूजर्स को फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा। वहीं फोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। आइए आपको फोन के बारे में बाकी जानकारी देते हैं।

IQOO Neo 7 Pro की कीमत

IQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन में 16जीबी तक LPDDRS रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस कीमत 40 हजार रुपये होने का अनुमान है। फोन में यूजर्स को लेदर फिनिश बैक, साइड फ्रेम में गोल्डन एसेंट मिलेगा। इस फोन को ई-कॉनर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी IQOO Neo 7 को भारत में 29,999 रुपये में पेश किया था।

IQOO Neo 7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

IQOO Neo 7 Pro फोन में 6.78 इंच की Full HD+ सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

फोन में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इसमें 50 एमपी का मेन, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड और 2 एमपी का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

calender
23 June 2023, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो