स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQoo अगले महीने भारतीय बाजार में धमाकेदार बैटरी बैकअप के साथ नया फोन लॉन्च होने वाली है। इस फोन का नाम iQoo Neo 7 Pro है। कंपनी के अनुसार यह फोन iQoo Neo 7 5G का अपग्रेड वर्जन होगा। जोकि साल की शुरुआत में मार्केट में लॉन्च हुआ था।
iQoo के इस फोन में यूजर्स को 6.78 इंच की डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन में का प्राइस भारत में 40 हजार कम हो सकता है। वहीं QOO Neo 7 को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। आप इस फोन को अमेज़न के माध्यम से खरीद सकते हैं।
IQOO Neo 7 Pro फोन में 6.78-इंच FHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440x3200 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट होगा। वहीं फोन में दो वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज व 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज मिल सकता है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 16 एमपी का टेलीफोटो और 50 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। साथ ही इसमें 20 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। First Updated : Friday, 26 May 2023