IQOO : नए साल पर भारतीय बाजार में लॉन्च होगा IQOO Neo 9 Pro, स्मार्टफोन का ऐसा होगा डिजाइन

IQOO Neo 9 Pro Launch Date : भारत में IQOO Neo 9 Pro जनवरी, 2024 मिड में लॉन्च हो सकता है. चाइना में यह फोन 7 दिसंबर, 2023 को पेश होगा.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

IQOO Neo 9 Pro : चीनी हैंडसेट कंपनी आईक्यू (IQOO) ने हाल ही में भारत में IQOO 12 5G फोन को पेश किया है. अब कंपनी यूजर्स के लिए एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के इस डिवाइस का नाम IQOO Neo 9 Pro है. यह फोन 27 दिसंबर, 2023 को चीन में लॉन्च होगा. भारत में इसकी एंट्री जनवरी, 2024 मिड में हो सकती है. इस सीरीज के तहत जो स्मार्टफोन IQOO Neo 9 Pro और IQOO Neo 9 Pro Plus को पेश किया जाएगा.

IQOO Neo 9 Pro का प्राइस

IQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में भारत में 40,000 रुपये के आस-पास की कीमत में पेश किया जा सकता है. कंपनी की ओर से अभी को ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार यह फोन जनवरी, 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है.

IQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

IQOO Neo 9 Pro को चीन में दो मॉडल में पेश किया जाएगा. इसे बेस मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिटसेट और टॉप वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट मिलेगी. बेस मॉडल में 50 एमपी और 2 एमपी का ड्यूल कैमरा दिया जा सकता है. टॉप मॉडल में 50 एमपी और 50 एमपी का कैमरा मिलेगा. सीरीज के दोनों ही फोन में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.

IQOO 12 5G के फीचर्स

IQOO 12 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एलटीपीओ डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश के साथ मिलती है. फोन में 50 एमपी का प्राइमरी, 50 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 64 एमपी का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. IQOO 12 5G में सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

calender
22 December 2023, 11:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो