iQOO Pad Tablet : iQOO मार्केट में जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला एंड्रॉयड टैबलेट, जानिए क्या होंगे फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO बहुत जल्द बाजार में iQOO Pad Tablet लॉन्च करने वाली है। इसमें 12 इंच की डिस्पले दी गई है, जिसका 2.8K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। साथ ही टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

calender

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO बहुत जल्द बाजार में अपने iQOO Neo 8 फोन को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी अपने पहले एंड्रॉयड टैबलेट पैड को भी पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह लॉन्चिंग 23 मई को की जाएगी। iQOO Pad Tablet को यूजर्स के लिए बहुत ही खाज डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस टैबलेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है।

iQOO Pad Tablet के स्पेसिफिकेश

iQOO Pad Tablet में यूजर्स को बहुत से अच्छे फीचर्स हो दिए गए हैं। इसमें 12 इंच की डिस्पले दी गई है, जिसका 2.8K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। साथ ही टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। कंपनी के इस पैड में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। यूजर्स इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है। iQOO Pad Tablet को चीनी ई कॉमर्स पोर्टल JD पर स्पॉट किया गया था।

iQOO Pad Tablet दो वेरिएंट

iQOO Pad Tablet में यूजर्स को दो वेरिएंट मिलेंगे। इसके एक मॉडल में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB + 256GB दिया गया है। वहीं दूसरी वेरिएंट में 12GB + 256GB वेरिएंट और 12GB +512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 10000mAh की बैटरी दी गई है, दो 44 वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट देती है।

यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें यूजर्स को कनेक्टिविटी और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस टैबलेट का वजन 585 ग्राम और मौटाई 6.59 mm हो सकता है। कंपनी इस चीनी मार्केट में लॉन्च करेगी। भारत में यह कब पेश होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। First Updated : Saturday, 20 May 2023