iQOO 12s And iQOO Z9 Launch Date : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू (iQOO) ने दिसंबर, 2023 में iQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. चाइना में iQOO 12 सीरीज के तहत iQOO 12 और iQOO 12 Pro को पेश किया गया था. भारत में लॉन्च हुआ यह फोन वनप्लस जैसी दिग्गज कंपनी के OnePlus 12 फोन को कड़ी टक्कर दे रहा है. अब खबर सामने आई है कि आईक्यू जल्द ही दो नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी में है. जिनका नाम iQOO 12s और iQOO Z9 है. दोनों को धमाकेदार बैटरी बैकअप सपोर्ट के साथ लाया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी iQOO 12s स्मार्टफोन को क्वालकॉम लेटेस्ट चिप प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है. ये फोन टॉप एंड स्मार्टफोन से अलग होने वाला है और कंपनी ने कैमरे व दूसरे फीचर्स में बदलाव भी किया है. वहीं iQOO Z9 में MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट सपोर्ट मिल सकता है. अभी ये चिपसेट Redmi K70s में दिया गया है. फोन को लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ पेश किया जाएगा.
आईक्यू इन दो स्मार्टफोन के अलावा एक और डिवाइस पर काम कर रही है. जिसमें क्वालकॉम की चिप का इस्तेमाल किया जाएगा और इसका मॉडल नंबर SM-8635 हो सकता है. फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 या 8 जेन प्रोसेसर दिया जा सकता है. लीक्स ने अनुसार इस डिवाइस का नाम iQOO Neo 9 SE हो सकता है, जिसमें 5000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन में 16जीबी रैम और 1टीबी तक स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है. First Updated : Saturday, 27 January 2024