भारतीय बाजार में 4500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQoo Z7s 5G स्मार्टफोन

iQoo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए iQoo Z7s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।

iQoo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए iQoo Z7s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च किया है। इसमें फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में यूजर्स को 8 जीबी तक रैम मिलेगी। अगर आप नया फोन खरीदने वाले हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। कंपनी ने इस फोन को बहुत ही कम कीमत में भारतीय बाजार में पेश किया है। आइए अब आपको फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

iQoo Z7s 5G की कीमत

iQoo Z7s 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये हैं। वहीं इसके 8जीबी रैम और 128जीबी मॉडल का प्राइस 19,999 रुपये है। आप इस फोन को iQoo की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप इस फोन की पेमेंट ICICI Bank और HDFC Bank कार्ड से करते हैं तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर में लॉन्च किया गया है।

iQoo Z7s 5G के स्पेसिफिकेशन

iQoo Z7s 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Full HD+ डिस्पले दी गई है, जिसका 2400x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर काम करता है। इस फोन के स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

iQoo Z7s 5G का कैमरा और बैटरी

इस फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 64 एमपी का प्राइमरी सेंसर कैमरा और 2 एमपी का कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट देती है। साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं।

calender
22 May 2023, 04:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो