क्या गूगल आपकी निजी बातचीत सुन रहा है? जानिए इसे कैसे रोका जाए

गूगल के माइक्रोफोन एक्सेस को नियंत्रित करने से आप अपनी निजी बातचीतों को सुरक्षित रख सकते हैं और अनावश्यक ट्रैकिंग से बच सकते हैं. एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में कुछ आसान बदलावों के जरिए आप गूगल को आपके माइक्रोफोन और अन्य व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच से रोक सकते हैं. इससे आपको कस्टमाइज्ड विज्ञापनों से भी छुटकारा मिलेगा.

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि जब भी आप किसी विषय या उत्पाद को लेकर चर्चा करते हैं, तो आपको अचानक अपने फोन पर भी उसी से संबंधित विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं? कई एंड्रॉयड यूजर्स अनजाने में गूगल को अपने माइक्रोफोन, स्थान और अन्य व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच देते हैं, जिसका इस्तेमाल विज्ञापन के लिए किया जा सकता है. अगर आप सही सावधानी नहीं बरतते हैं, तो आपकी निजी बातचीत आपकी जानकारी के बिना गूगल तक पहुंच सकती है.

अब सवाल ये है कि गूगल किस तरह आपकी बातचीत को सुन सकता है? ये समझना जरूरी है कि आपका एंड्रॉयड फोन गूगल के साथ साइन इन करने के बाद कई सेवाओं का इस्तेमाल करता है, जिनमें माइक्रोफोन, कैमरा, लोकेशन और कांटेक्ट्स जैसी अनुमति शामिल होती है. जब आप किसी ऐप को इंस्टॉल करते हैं, तो आमतौर पर इन अनुमतियों को बिना सोचे-समझे स्वीकार कर लिया जाता है. इसके कारण, गूगल को आपके डिवाइस पर डेटा एकत्रित करने का मौका मिल जाता है, जिससे वो आपके व्यक्तिगत विज्ञापनों को कस्टमाइज कर सकता है.

गूगल के माइक्रोफोन को कैसे नियंत्रित करें?

गूगल से अपनी बातचीतों को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ सरल कदम उठाने होंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे गूगल के माइक्रोफोन एक्सेस को बंद कर सकते हैं:

  • सेटिंग्स खोलें: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं.
  • गूगल सेटिंग्स में जाएं: सेटिंग्स में स्क्रॉल करके गूगल सेटिंग्स पर टैप करें.
  • गूगल अकाउंट का प्रबंध करें: Manage Your Google Account पर टैप करें.
  • डेटा और प्राइवेसी सेक्शन पर जाएं: यहां आपको Data & Privacy सेक्शन मिलेगा, उस पर जाएं.
  • वेब और ऐप गतिविधि देखें: Web & App Activity पर टैप करें, फिर Include Audio and Video Activity को खोजें और इस विकल्प को अनचेक कर दें.
  • स्वीकृति दें: इसके बाद, गूगल की टर्म्स ऑफ सर्विस को स्वीकार करें.

क्या होगा जब आप ये सेटिंग्स बदलेंगे?

जब आप गूगल के माइक्रोफोन एक्सेस को बंद करेंगे, तो:- 

  • गूगल आपके फोन के माइक्रोफोन को एक्सेस नहीं कर पाएगा और आपकी निजी बातचीतें गोपनीय रहेंगी.
  • आपको ऐसी विज्ञापनें नहीं दिखाई देंगी जो आपकी हाल की बातचीतों से संबंधित होंगी.
  • आपका डेटा सुरक्षित रहेगा और अनावश्यक ट्रैकिंग और संभावित दुरुपयोग से बचाव होगा.
  • ये कदम उठाकर आप अपनी गोपनीयता को सुरक्षित कर सकते हैं और गूगल से जुड़ी ट्रैकिंग से बच सकते हैं.
calender
27 March 2025, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो