Jio 5G Smartphone : अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी लगातार विकास कर रही है। हाल ही में कंपने ने 5जी नेटवर्क की शुरुआत की थी, जिसका लाभ देश के कई राज्यों में लोगों को मिल रहा है। अब कंपनी मार्केट में अपना 5जी नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। दरअसल लॉन्चिंग से पहेल फोन का डिजाइन और कीमत लीक हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जियो का यह फोन इस साल दिवाली पर लॉन्च हो सकता है। इस फोन के डिटेल्स कई बार लीक हो चुकी है। अनुमान है कि कंपनी का यह फोन बजट में पेश होगा।
जियो के 5जी स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। खबरों माने तो यह फोन 10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इसे देश के हर वर्ग तक स्मार्टफोन की पहुंच बनाने के लिए पेश करने का फैसला किया है। फोन के फ्रंट और बैक का डिजाइन लीक हुए हैं। इसमें प्लास्टिक बैक और टॉप में एक कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है।
जियो के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+SoC चिपसेट और Syntiant NDP115 ऑलवेज-ऑन एआई प्रोसेसर दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।
इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो जियो के इस फोन में 13 एमपी का आई कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा हो सकता है। साथ ही फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। First Updated : Saturday, 24 June 2023