Jio Bharat 4G First Sale : पहली सेल के लिए उपलब्ध हुआ Jio Bharat 4G, बहुत ही कम बजट में लॉन्च हुआ है फोन

Jio Bharat 4G : Jio Bharat 4G की पहली सेल शुरू गई है. इसे में 999 रुपये की कीमत में पेश किया है. इस फोन के साथ यूजर्स को कम से कम 123 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.

Jio Bharat 4G : मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने हाल ही में भारतीय बाजार में सबसे सस्ता 4जी फोन को लॉन्च किया था. कंपनी का यह बजट-फ्रेंडली Jio Bharat 4G हैंडसेट है. यूजर्स के लिए इसे दो वेरिएंट में पेश किया है. अब यह सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. शुक्रवार 7 जुलाई को Jio Bharat 4G की पहली सेल शुरू गई है. इसमें 128जीबी का एसडी मेमरी कार्ड दिया गया है. साथ 4.5 सेंटीमीटर की टीएफटी स्क्रीन दी गई है.

Jio Bharat 4G की कीमत

जियो ने अपने नए Jio Bharat 4G फोन में 999 रुपये की कीमत में पेश किया है. इस फोन के साथ यूजर्स को कम से कम 123 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. जिसके बाद इस फोन की कीमत 1,122 रुपये हो जाएगी. आप इस फोन को रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउलेट व अन्य मोबाइल रिटेल से खरीद सकते हैं. यह फोन JioBharat V2 JioBharat K1 कार्बन में वेरिएंट में आता है. इसके वी2 को जियो रिलायंस के द्वारा विकसित किया गया है.

Jio Bharat 4G स्पेसिफिकेशन

Jio Bharat 4G फोन में 4.5 सेंटीमीटर की टीएफटी स्क्रीन दी गई है. इसका वजन 71 ग्राम है और इस फोन में एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड दिया गया है. इसके अलावा फोन के रियर में 0.3 एमपी का कैमरा सेंसर मिलता है. वहीं इसमें 1000mAh ती बैटरी दी गई है.

साथ ही इसमें 3.5 mm का हेडफोन जैक दिया गया है. कंपनी इसमें जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन दिया गया है. आपको बता दें कि इस फोन में ग्राहक जियो-पे से यूपीआई लेनदेन भी कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

calender
08 July 2023, 01:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो