famous cars : जानिए भारतीय बाजार में कब लॉन्च होंगी तीन ग्लोबल फेमस गाड़ियां?

Famous cars : भारतीय बाजार में अक्सर कई तरह की गाड़ियां लॉन्च होती रहती हैं. उन्हीं को विदेशी बाजारों में ले जाया जाता है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • भारत के बाहर बहुत सी अनोखी कारें मौजूद हैं जिन्हें कभी नहीं देखा गया होगा और न उनके ब्रांड हमारे देश में मौजूद हैं.

Famous cars :  भारतीय बाजार में कई गाड़िया लॉन्च की जाती हैं और उन्हें विदेशी बाजारों तक  भेजा जाता है.  ग्लोबल मार्केट में कई ऐसी गड़ियां लॉन्च होती रहती हैं जिन्हें भारतीय बाजारों में कम ही देखा जाता है. आज हम आपको तीन ऐसी गाड़ियों के बारे में बतायेंगे जो की अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती हैं. भारत में कंपैरिजन में मौजूद ग्लोबल मार्केट काफी बड़ा है. जहां पर कई तरह की गड़ियों को लॉन्च किया जाता है. 

भारत के बाहर बहुत सी अनोखी कारें मौजूद हैं जिन्हें कभी नहीं देखा गया होगा और न उनके ब्रांड हमारे देश में मौजूद हैं. भारत के कंपैरिजन में ऑटो ग्लोबल मार्केट काफी बड़ा है. आपको बता दें कि जीआईआईएएस ऑटो शो में कई ऐसी गड़ियों का शोकेस किया गया था जो भारत में आ सकती हैं.

New-gen kia Carnival

साल 2023 शुरू होते ही किआ ने भारत में कार्निवल को बंद कर दिया था. अगले साल यह भारत नई पीढ़ी की कार्निवल लाएगी. यह वैसा मॉडल नहीं होगा जिसे हमने GIIAS में देखा था बल्कि यह इस कार का नया मॉडल है. भारत में यह 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकता है. जो कि पुराने मॉडल को संचालित करता था. किआ नई कार्निवल को 2024 के मध्य में लॉन्च कर सकती है.

KIA EV9

बहुत जल्द भारत में आने वाली किआ की एक कार KIA EV9 है जो पहले से ही देश में EV9 बेचती है और उसने कहा है कि वह 2024 में किसी भी समय EV9 लाने की घोषणा कर सकती है. GIIAS में EV9 को दिखाया गया था.

Honda WR-V

एलिवेट भारत में ब्रांड की पहली सही एसयूवी है. अब होंडा को इसे मेटेंन रखने के लिए और अधिक एसयूवी लाने की जरूरत है. आने वाले समय में हम ब्रांड की एक कॉम्पैक्ट एसयूवी देख सकते हैं. यह पहले से ही WR-V के नाम से बेचा जाता है लेकिन इसे भारत में लाने के लिए होंडा को इसमें कटौती करनी पड़ सकती है. जिसके बाद इसे 2024 में लान्च किया जायेगा.

calender
26 August 2023, 09:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो