Koo Premium Feature : Koo ने भारत में प्रीमियम फीचर को किया लॉन्च, यूजर्स प्लेटफॉर्म से कमा पाएंगे पैसे
Koo Premium Feature : कू ने प्रीमियम फीचर को पेश किया है। कू प्रीमियम फीचर में यूजर्स को कंटेंट को मोनेटाइज करने का अवसर मिला है।
Koo Premium Feature : देसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था और तीनों साले के अंदर कू ऐप को 60 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। कंपनी के अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर को लॉन्च किया है। इसके तहत घर बैठे लोग पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल कू ने प्रीमियम फीचर को पेश किया है। देश में ट्विटर की तरह इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने इस फीचर को टेस्टिंग के लिए कुछ लोगों के लिए रोलआउट किया गया था। लेकिन अब यह सभी के लिए रोलआउट हुआ है।
क्या है कू प्रीमियम फीचर
कू प्रीमियम फीचर में यूजर्स को कंटेंट को मोनेटाइज करने का अवसर मिला है। साथ ही लोग लाखों कंटेंट क्रिएटर्स अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट को शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकता हैं। इतना ही नहीं इसके तहत क्रिएटर्स को साप्ताहिक या मासिक सब्सक्रिएशन फीस लेने का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा क्रिएटर्स अपने सब्सक्राइबर्स के साथ टेक्स्ट, वीडियो और फोटो को प्रीमियम का लेबल देकर शेयर कर पाएंगे।
कू ऐप की गाइडलाइंस
क्रिएटर्स के लिए कू की टर्म और सर्विस, कू कम्यूनिटी गाइडलाइन पालन करना होगा। कंपनी के कहा है कि इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर्स गाइडलाइन प्राइवेसी पॉलिसी सभी नियमों का पालन करने और इस्तेमाल करने को कहा है। सभी नियमों का पालन करके आप इसे कमाई का जरिया बना सकते हैं। इसके तहत फाइनेंस एक्सपर्ट, आर्टिस्ट, फैंटेसी गेमिंग, वेलनेस, म्यूजिक, कॉमेडी, कैटेगरीज और स्पोर्ट्स जैसे टेलेंट को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।