5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने Lava Agni 2 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में फोन में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है।

Lava Agni 2 5G Launched In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी में भारत में अपने नए फोन Lava Agni 2 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की लॉन्चिंग का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस फोन को बेस्ट पिक्चर क्वालिटी के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिसपेट सपोर्ट दिया गया है।

फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलतती है। अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो साबित हो सकता है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन Lava Agni 5G के सक्सेसर है, जिसे लावा ने साल 2021 में पेश किया था।

Lava Agni 2 5G की कीमत

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में फोन में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। लेकिन इस फोन की पहली सेल पर ही बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यूजर्स फोन को लावा की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के खरीद सकेंगे। इस पर 2,000 रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

साथ ही ग्राहकों को बैंक ऑफर भी मिल रहा है। सभी डिस्काउंट मिलने के बाद इस फोन को 19,999 रुपये हो जाएगी। आपको बता दें कि इसकी सेल की शुरुआत 24 मई सुबह 10 बजे के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर होगी।

Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Full HD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही फोन में डिस्प्ले के साथ HDR, HDR 10 और HDR+ और वाइडवाइन एल 1 सपोर्ट मिलता है। वहीं फोन में MediaTek Dimensity 7050 चिसपेट प्रोसेसर मिलता है।

लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं फोन के कैमरे की बात करें तो Lava Agni 2 5G में चार रियर कैमरे का सपोर्ट है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है। यह फोन एंड्रॉइड 13 सपोर्ट पर काम करता है।

calender
16 May 2023, 01:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो