5000mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ भारत में जल्द देगा दस्तक Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा नया स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G को मार्केट में उतारेगी। इस फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है।

Lava Upcoming Smartphone : भारत में आने वाले कुछ सप्ताह में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च होने वाली है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा का बहुत ही जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी का Lava Agni 2 5G फोन को मार्केट में उतारेगी। इस फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है।

साथ ही फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर हो सकता है। कंपनी का यह फोन दो साल पहले लॉन्च हुए Lava Agni 5G का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। चलिए जानते हैं आपको इस फोन में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं।

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन का प्राइस

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये हो सकती है। लावा इस फोन को भारतीय बाजार में कब लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही फोन में यह एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। फोन में यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा है।

Lava Agni 2 5G का कैमरा और बैटरी

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में कमाल की पिक्चर क्वालिटी दी गई है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं फोन का प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का हो सकता है। इसके अलावा फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। लावा के फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेसन (OIS) भी हो सकता है।

Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती सकती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यूजर्स इस फोन की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं।

calender
05 May 2023, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो