Lava Blaze 2 5G की भारतीय बाजार में हुई एंट्री, फोन में मिल रहा राउंड मॉड्यूल कैमरा सपोर्ट

Lava Blaze 2 5G Launched : लावा ने गुरुवार 2 नवंबर को भारतीय बाजार में Lava Blaze 2 5G को लॉन्च किया है. वहीं 6RB RAM+1218GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 10,999 रुपये है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Lava Blaze 2 5G Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने भारतीय यूजर्स के लिए नया फोन लॉ़न्च किया है. कंपनी ने गुरुवार 2 नवंबर को भारतीय बाजार में Lava Blaze 2 5G को लॉन्च किया है. इस फोन को बहुत ही कम बजट में पेश किया गया है. ये फोन ब्लैक, ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी के इस फोन की बेस्ट चीज ये है कि इसमें रिंग लाइट सपोर्ट मिलता है. साथ ही सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Lava Blaze 2 5G का प्राइस

Lava Blaze 2 5G के 4GB RAM+64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं 6RB RAM+1218GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 10,999 रुपये है. इस फोन की पहली सेल 9 नवंबर से शुरू होगी. आप इसे लावा की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं. उम्मीद है कि Lava Blaze 2 5G की फर्स्ट सेल पर कंपनी कुछ डिस्काउंट दे सकती है.

Lava Blaze 2 5G के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस फोन में 6.56 इंच की Full HD+ IPS डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 का है. वहीं इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. इसके अलावा फोन में वर्चुअली 6जीबी तक रैम को बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं.

Lava Blaze 2 5G के फीचर्स

लावा का यह फोन एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट है. पहला कैमरा 50 एमपी और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें GPRS, AG, 3G, 4G, 5G, ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5mm सपोर्ट मिलता है.

calender
02 November 2023, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो