LAVA New Smartphone : लावा ने यूजर्स के लिए मार्केट में लॉन्च किया LAVA Yuva 2 स्मार्टफोन, जानिए क्या होंगे फीचर्स

LAVA Yuva 2 : लावा ने 2 अगस्त को बजट में LAVA Yuva 2 को पेश किया. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. कंपनी ने फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास लावेंडर और ग्लास ग्रीन में पेश किया है.

LAVA Yuva 2 Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपने यूजर्स के लिए नए फोन को लॉन्च कर दिया है. बुधवार 2 अगस्त को कंपनी ने LAVA Yuva 2 को पेश किया. यह फोन बहुत ही कम बजट में पेश हुआ है. जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है. जानकारी के अनुसार लावा का यह फोन बाजार में कॉम्पिटिशन को कड़ी टक्कर देगा. इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

LAVA Yuva 2 का प्राइस

LAVA Yuva 2 स्मार्टफोन में 3जीबी फिजिकल और 3जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है. वहीं 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. कंपनी ने फोन को ग्लास ब्लू, ग्लास लावेंडर और ग्लास ग्रीन में पेश किया है. लावा का दावा है कि वारंटी पीरियड में फोन खराब होने पर घर में ही रिपेयर किया जा सकता है. इसमें कॉल रिकॉर्डिंग के साथ नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है.

LAVA Yuva 2 के स्पेसिफिकेशन

LAVA Yuva 2 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेस रेट दिया गया है. इसमें Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है. फोन की बॉडी प्रीमियम ग्लास बॉडी है. साथ ही इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एनोनिमस ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और डुअल माइक्रोफोन मिलता है. इसमें टाइप-पोर्ट दिया गया है.

LAVA Yuva 2 का कैमरा और बैटरी

लावा के इस फोन में 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबितत हो सकता है.

calender
02 August 2023, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो