Lava Yuva 3: Amazon पर स्मार्टफोन लावा का Yuva 3 का रेट आया सामने, लॉन्च से पहले बताई कीमत

Lava Yuva 3: इस मॉडल का रेट 8,999 रुपये है साथ ही एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है. वहीं Amazon पर Lava Yuva 3 की कीमत 6,799 रुपये बताई गई है.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • Lava Yuva 3 में 8GB RAM व 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. 
  • Yuva 3 Pro साल 2023 के दिसंबर में लॉन्च किया गया था.

Lava Yuva 3: Lava Yuva 3 Pro मॉडल की लॉन्चिंग साल 2023 में हुई थी. मगर अब इसके स्टैंडर्ड मॉडल Yuva 3 की लॉन्चिंग होने जा रही है. बता दें कि, लावा ने इस स्मार्टफोन को Amazon पर लॉन्च किया है. वहीं इसका कीमत भी बता दी गई है. Lava Yuva 3 Pro में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज फीचर दिया गया है. साथ ही कंपनी ने एक वीडियो में फोन की डिजाइन दिखाकर Amazon पर उपलब्ध कराया है. हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है. 

फोन का वीडियो 

लावा मोबाइल्स ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर फोन की स्टोरेज फीचर को रिवील करते हुए एक वीडियो टीजर दिखाया है. जिसमें फोन की डिजाइन दिखाई गई है. जबकि इसकी बजट स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन - 64GB एवं 128GB में आएगा. वहीं टीजर वीडियो में फोन का कलर पर्पल है, साथ ही बैक पैनल में LED फ्लैश लाइट दी गई है. मोबाइल के बॉटम में USB Type C चार्जिंग एवं स्पीकर ग्रिल की सुविधा दी गई है. 

दरअसल Yuva 3 Pro को साल 2023 के दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इसमें 50MP का मेन एवं 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है, रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है. इतना ही नहीं फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से कार्य करता है. वहीं 8GB RAM व 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. 

क्या होगा इसका रेट

लावा का यह मोबाइल सेट Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें 5,000mAh की बैटरी के के अलावा 18W फास्ट चार्जिंग फीचर की सुविधा है. साथ ही मोबाइल में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसका रेट 8,999 रुपये है, साथ ही एक ही स्टोरेज वेरिएंट में आता है. वहीं Amazon पर Lava Yuva 3 की कीमत 6,799 रुपये बताई गई है. इससे पहले आए Lava Yuva 2 को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

calender
02 February 2024, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो