OnePlus 13R के दो कलर वेरिएंट्स की लीक हुई झलक, जानिए क्या है खास?

Technology news: OnePlus 13R 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 6,000mAh बैटरी, 50MP ट्रिपल कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग की सुविधाएं होंगी. फोन के काले और सफेद रंग वेरिएंट्स की लीक तस्वीरें सामने आई है.

OnePlus 13R, जो कि OnePlus 13 का टोन-डाउन वर्शन है, 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. कंपनी ने फोन के कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं दी है, लेकिन हालिया लीक से फोन के डिजाइन और रंगों के बारे में जानकारी मिल गई है.

फोन का डिजाइन और लुक

टिप्स्टर @MysteryLupin ने एक्स पर OnePlus 13R की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें यह फोन काले और सफेद रंग में दिख रहा है. तस्वीरों में फोन का बॉक्सी डिजाइन और राउंडेड एजेस दिखाई दे रहे हैं. पिछली पीढ़ी के OnePlus 12R के मुकाबले, 13R के रियर पैनल का डिजाइन कुछ अलग है, जिसमें एक सर्कुलर कैमरा आइलैंड है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फ्लैश लाइट शामिल है.

डिस्प्ले और बॉडी

फोन का डिस्प्ले मिनिमल बेजल के साथ होगा और इसमें पंच होल पैटर्न देखने को मिलेगा. OnePlus ने इस फोन को स्लिम डिजाइन में पेश किया है और इसमें फ्रंट और बैक पर नई Gorilla Glass 7i का इस्तेमाल किया गया है, जो स्क्रीन पर खरोंचों से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा. फोन में एक एल्यूमिनियम फ्रेम है और यह 8 मिमी पतले बॉडी में आता है. 

बटन और अन्य फीचर्स

वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को दाएं किनारे पर आराम से रखा गया है, जबकि बाएं किनारे पर अलर्ट स्लाइडर का स्थान है. काले वेरिएंट में मैट फिनिश है, वहीं सफेद वेरिएंट में मोती जैसा रंग देखने को मिल सकता है. 

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और अन्य अपग्रेड्स

OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया है, जो इसके पिछले वर्शन OnePlus 12R के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है। इस फोन में एआई नोट्स, एआई क्लीनअप, एआई इमेजिंग, और इंटेलिजेंट सर्च जैसी नई एआई फीचर्स मिलेंगी, साथ ही इसके कैमरा सिस्टम में स्नैपशॉट फीचर भी होगा।

बैटरी और चार्जिंग

OnePlus 13R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो कि OnePlus 12R के 5,500mAh बैटरी से ज्यादा है, जिससे लंबी बैटरी लाइफ का अनुभव मिलेगा. इसमें SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा, और अफवाहों के अनुसार यह 100W की फास्ट-चार्जिंग क्षमता के साथ आएगा. पहले के मॉडल्स की तरह, OnePlus 13R में रिटेल बॉक्स में चार्जर भी शामिल होने की संभावना है.

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 13R में 6.78 इंच की 1.5K LTPO डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी हो सकता है, जो इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाता है. 
 

calender
02 January 2025, 01:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो