Lenovo Tab K9 मार्केट में लॉन्च, MediaTek Helio G85 चिपसेट, 5100mAh बैटरी से है लैस

कंपनी ने अभी तक Lenovo Tab K9 की कीमत का खुलासा नहीं किया है. साथ ही यह बाजार में कब उपलब्ध होगा, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह टैबलेट लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन रंगों में उपलब्ध है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

टैक न्यूज. Lenovo Tab K9 मार्केट में लॉन्च: लेनोवो ने नया टैबलेट Lenovo Tab K9 मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट को टैब वन के नाम से भी जाना जाता है. लेनोवो टैब K9 में 8.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. इसका रेजोल्यूशन 1340x480 पिक्सल और ब्राइटनेस 480 निट्स है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस है. एंड्रॉयड 14 पर चलने वाला यह टैबलेट 5100mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.

8.7 इंच एलसीडी डिस्प्ले 

लेनोवो टैब K9 में 8.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. इसका रेजोल्यूशन 1340x480 पिक्सल और ब्राइटनेस 480 निट्स है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 86% है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट से लैस है. यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित लेनोवो ZUI 16 स्किन पर चलता है. कंपनी ने कहा है कि इसमें एंड्रॉयड 15 का अपग्रेड मिलेगा और 2027 तक सिक्योरिटी पैच अपडेट भी मिलेगा.

माइक्रोएसडी कार्ड समर्थन

नए टैबलेट Tab K9 में 4GB रैम है. इसके साथ ही स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB का विकल्प दिया गया है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया है. बैटरी की बात करें तो Lenovo Tab K9 में 5100mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है. दावा किया जा रहा है कि यह 12.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम और 16.5 घंटे का वेब ब्राउजिंग टाइम दे सकता है.

टैबलेट के फ्रंट पर 2MP कैमरा 

कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो सपोर्ट है. सुरक्षा के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर हैं जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करते हैं. टैबलेट में आगे की तरफ 2MP कैमरा तथा पीछे की तरफ 8MP कैमरा है. इस डिवाइस का वजन 320 ग्राम है.

calender
17 March 2025, 01:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो