LG AI Robot Launch : दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) या धड़ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. टेक कंपनियां अपने डिवाइस को एआई बेस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है. LG कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने स्मार्टफोन से लेकर टीवी और दूसरे डिवाइस को लॉन्च किया है. लेकिन अब कंपनी एआई बेस्ड एक रोबोट को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस AI Agent नाम दिया है. कंपनी का यह रोबोट आपकी घर के काम करने में मदद करेगा. एलजी इस डिवाइस को CES 2024 इवेंट में पेश करने वाली है. ये इवेंट 9 जनवरी से 12 जनवरी, 2024 तक चलेगा.
LG AI रोबोट एआई और मल्टी-मोडल टेक्नोलॉजी पर के साथ आता है और चल सकता है. ये रोबोट इंसान की तरह काम भी सीखता है और कंपनी का कहना है कि ये एक ऑल-अराउंड होम मैनेजर है. कंपनी इस रोबोट के जरिए यूजर्स को जीरो लेबर होम प्रदान करना चाहती है. कंपनी के इस रोबोट में पैर और व्हील्स दोनों लगे हुए हैं. व्हील्स की मदद से ये रोबोट घर के अलग-अलग कोनों में बड़े आराम से जा सकता है और आप इससे बातचीत भी कर सकते हैं.
एलजी का एआई रोबोट एआई की मदद से आपकी बातों और उनके मतलब को समझता है, फिर आपको उसी तरह रिस्पॉन्स भी देता है. ये रोबोट न सिर्फ बात करने में बल्कि ये सभी स्मार्ट होम एप्लायंसेज को भी कंट्रोल कर सकता है. अगर आप घर पर नहीं हैं तो ये रोबोट पूरे घर की देखरेख करता है और आपके बच्चों का भी ध्यान रख सकता है. ये मल्टी मोडल एआई टेक्नोलॉजी, वॉयस और ईमेज रिकॉग्निशन के साथ नैचुरल लैंवेज प्रॉसेसिंग के जरिए चीजों को समझता है. First Updated : Monday, 01 January 2024