Louis Vuitton Earphones : आज दुनिया भर की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्मार्टफोन के साथ ईयरबड्स या ईयरफोन को लॉन्च कर रही है. हाल ही में सैमसंग, एप्पल, एमआई, सहित कई कंपनियों ने ईयरबड्स को पेश किया है. आज हर कोई महंगे से महंगे इस डिवाइस को गाने सुनने के लिए खरीद रहा है. लेकिन क्या आप जाते हैं विश्व का सबसे महंगा ईयरफोन किस कंपनी का है? उसकी कीमत और फीचर्स क्या हैं? हम बात कर रहे हैं Louis Vuitton Horizon Light Up Earphone की. ये दुनिया से सबसे महंगे ईयरफोन्स हैं.
मार्च, 2023 में कंपनी ने Horizon Light Up Earphone को लॉन्च किया था. जिसका लुक और डिजाइन देखकर लोग हैरान हो गए थे. इस डिवाइस की कीमत लगभग 1,38,204 रुपये है. यानी इस कीमत एप्पल आईफोन के करीब पहुंच रही है. कंपनी ने इन ईयरफोन्स को 5 कलर्स के ऑप्शन में पेश किया है. इनमें रेड, ब्लू, वायलेट ग्रेडिएंट, गोल्डन, ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल हैं. नए हेडफोन में एक हल्का एल्यूमीनियम फ्रेम बना हुआ है.
Horizon Light Up Earphone को लाइटवेट एल्युमिनियम फ्रेम पर बनाया गया है और पॉलिश सफायर की लेयर दी गई है. इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और बैकग्राउंड नॉइस-एलिमिनेटिंग माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं. इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही कमाल की है. यूजर्स एक बार में दो अलग-अलग सोर्सेज से ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार ईयरफोन्स पर एक बार फुल चार्ज करके घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ 28 घंटे की है. कंपनी का ये डिवाइस आपको बैटरी स्टेनलेस स्टील कैरी के साथ मिलता है. First Updated : Sunday, 24 December 2023