AI की दुनिया में Meta का बड़ा कदम, लॉन्च किया Llama 4, जानें इसकी खासियत
Meta ने AI की दुनिया में बड़ी छलांग लगाते हुए अपनी नई Llama 4 सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें दो मुख्य मॉडल – Llama 4 Maverick और Llama 4 Scout शामिल हैं। ये मॉडल टेक्स्ट, इमेज और वीडियो को समझने में सक्षम हैं और OpenAI व Google Gemini जैसे बड़े मॉडल्स को टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रेस में अब मेटा ने भी कमर कस ली है. मार्क जुकरबर्ग की अगुवाई वाली कंपनी Meta ने अपने नए जनरेटिव AI मॉडल्स Llama 4 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. इसमें दो प्रमुख मॉडल 'Llama 4 Maverick' और 'Llama 4 Scout' शामिल हैं, जो न सिर्फ टेक्स्ट बल्कि इमेज और वीडियो को भी समझने की क्षमता रखते हैं. इन मॉडलों का मकसद OpenAI और Google जैसे दिग्गजों को टक्कर देना है.
Meta के इन नए मॉडल्स का इस्तेमाल अब WhatsApp, Instagram, Messenger और अन्य ऐप्स में किया जा सकेगा. खास बात यह है कि Meta ने इन्हें नैचुरली मल्टीमॉडल बनाया है, जिससे ये टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज और वीडियो को भी बेहतर ढंग से प्रोसेस कर सकते हैं.
क्या है Llama 4 और इसके खास मॉडल?
Meta ने Llama 4 सीरीज के तहत फिलहाल तीन मॉडल्स का खुलासा किया है:-
- Llama 4 Maverick
- Llama 4 Scout
- Llama 4 Behemoth
Meta का दावा है कि इनमें से Llama 4 Behemoth "दुनिया के सबसे स्मार्ट LLMs में से एक" है और ये भविष्य के मॉडल्स के लिए "teacher" का काम करेगा.
टेक्नोलॉजी में क्या है नया?
इन मॉडलों को DeepSeek (एक चीनी AI स्टार्टअप) से प्रेरित एक नई मशीन लर्निंग तकनीक mixture of experts के साथ तैयार किया गया है. इसकी मदद से मॉडल के अलग-अलग हिस्से विशिष्ट कार्यों के लिए ट्रेंड होते हैं, जिससे परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों बढ़ती है. हालांकि, Meta के ये मॉडल अभी reasoning मॉडल्स नहीं हैं जैसे OpenAI o3-mini या DeepSeek R1, जो कि इंसानी सोच की तरह जटिल सवालों के जवाब देने में सक्षम होते हैं.
जनरल यूज का वर्कहॉर्स
- 17 बिलियन एक्टिव पैरामीटर्स
- 128 एक्सपर्ट्स
- Meta के अनुसार, Maverick एक "product workhorse" है, जो चैटबॉट्स और जनरल असिस्टेंट के लिए एकदम परफेक्ट है.
- इमेज समझने और क्रिएटिव राइटिंग जैसी टास्क्स में यह बेहद सटीक और प्रभावशाली है.
डॉक्युमेंट समरी और कोड विश्लेषण में माहिर
- 17 बिलियन एक्टिव पैरामीटर्स
- 16 एक्सपर्ट्स और कुल 109 बिलियन पैरामीटर्स
- 10 मिलियन टोकन का कॉन्टेक्स्ट विंडो
- Scout मॉडल Gemma 3, Gemini 2.0 Flash Lite और Mistral 3.1 जैसे AI मॉडल्स से भी बेहतर रिजल्ट देने का दावा करता है.
इन AI मॉडल्स का इस्तेमाल कैसे करें?
Meta ने Llama 4 मॉडल्स को अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म्स – WhatsApp, Instagram, Messenger, और Meta AI वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है. फिलहाल ये फीचर्स 40 से ज्यादा देशों में शुरू किए गए हैं. हालांकि, इनके मल्टीमॉडल फीचर्स (जैसे इमेज जनरेशन) अभी सिर्फ अमेरिका के अंग्रेज़ी यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध हैं. यानी फिलहाल "Ghibli-style" इमेज बनवाने का अनुभव सभी को नहीं मिल पाएगा.
Meta का दावा
Meta ने कहा, "हमने इन मॉडलों को बड़े पैमाने पर अनलेबल्ड टेक्स्ट, इमेज और वीडियो डेटा से प्री-ट्रेन किया है, जिससे ये नेचुरली मल्टीमॉडल बन पाए हैं."