Meta News : मेटा एआई टूल पर कर रही काम, चैट जीपीटी से एडवांस मिलेगी सर्विस

AI Tool : WSJ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का नया AI Tool पहले मौजूद Llama 2 से ज्यादा पावरफुल और ओपन एआई चैट जीपीटी से अधिक एडवांस होगा.

calender

Meta AI Tool : दुनिया भर में एआई टेक्नोलॉजी का धड़ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. एआई की मदद से चंद मिनटों में बड़े से बड़े काम को किया जा सकता. देश-विदेश की तमाम टेक कंपनियां एआई का उपयोग अपनी सर्विस में कर रही हैं. जिससे यूजर्स को अच्छी सुविधा प्रदान की जा सके. इंस्ट्राग्राम, वॉट्सऐप, एक्स समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई बेस्ड फीचर्स को जोड़ा जा रहा है. इस बीच मेटा नए एआई टूल पर काम कर रही है. WSJ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का नया AI Tool पहले मौजूद Llama 2 से ज्यादा पावरफुल और ओपन एआई चैट जीपीटी से अधिक एडवांस होगा.

मेटा का नया एआई टूल

दिग्गज टेक कंपनी मेटा का नया एआई टूल अन्य कंपनियों को ऐसी सर्विस बनाने में मदद करेगा जो टेक्स्ट को एनालाइज और प्रोड्यूस कर सके. जानकारी के अनुसार कंपनी अगले साल अपने नए एआई टूल को लॉन्च कर सकती है. अनुमान है कि मेटा 2024 में किसी भी समय इसका ट्रायल शुरू कर सकती है.

क्या है लामा 2

मेटा ने जुलाई 2023 में लामा 2 को लॉ़न्च किया था. यह ओपन सोर्स एआई भाषा मॉडल है जिसे कंपनी ने गूगल के बोर्ड और ओपन एआई के चैट जीपीटी से कंपीट करने के लिए पेश किया था. आपको बता दें कि लामा 2 माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउट एज्योर सेवाओं द्वारा विकसित किया गया है.

एप्पल का भी आएगा एआई टूल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेक कंपनी एप्पल भी एक एआई टूल पर काम कर रही है. जो कि चैट जीपीटी और गूगल के बोर्ड के समान होगा. कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल को तैयार करने के लिए अपने फ्रेमवर्क पर काम किया है. वहीं कंपनी चैटबॉट पर भी काम कर रही है. First Updated : Monday, 11 September 2023