मेटा ने हाल ही में एक्स (पहले ट्विटर) को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स ऐप (Threads App) को लॉन्च किया था. अब कंपनी इसमें एक नए फीचर्स को रोलआउट करने वाली है.
सोशल मीडिया पर थ्रेड्स ऐप पर फोटो वायरल हो रही है. जिसमें ट्रेंड्रिंग टॉपिक फीचर्स को साफ देखा जा सकता है. अब अनुमान लगाया जा रहा है थ्रेड्स में यह फीचर जल्द ही ऐड होगा.
हाल ही में इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने कहा था कि थ्रेड्स का लक्ष्य ट्विटर के साथ कंपटीशन करना नहीं है न ही ये ऐप न्यूज और पॉलिटिक्स के लिए है.
मेटा ने जब से थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया है तभी से इसमें नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है. जिससे यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस मिले. साथ ही प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक भी बढ़े.
वायरल फोटो में एक्स की तरह ही ट्रेंडिंग टॉपिक का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. वहीं मेटा के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग ने भी ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर के बारे में संकेतत दिए थे.
जानकारी के अनुसार नए फीचर में आप देश-विदेश में कौन से चर्चित मुद्दे हैं उनके बारे में पता कर सकेंगे. जिससे आपकी पहले से अधिक बढ़ जाएगी.