Microsoft : माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 10 यूजर्स को दी बड़ी जानकारी, अब नहीं मिलेगा कोई अपडेट

Windows 10 : माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि 14 अक्टूबर, 2025 से विंडोड-10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. इससे 240 मिलियन कंप्यूटर्स पर असर पड़ेगा और सारे सिस्टम कबाड़ बन जाएंगे.

Microsoft Windows 10 : टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की सर्विस का दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि 14 अक्टूबर, 2025 से विंडोज-10 (Windows 10) ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. इस फैसले का प्रभाव सीधे इसके यूजर्स पर पड़ेगा. जानकारी के अनुसार विंडोज-10 के लिए सिक्योरिटी और बग सहित दूसरे अपटेड का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है. यानि कि अब किसी भी तरह का सपोर्ट कंपनी की ओर से OS पर नहीं मिलेगा.

कंपनी ने किया ऐलान

कैनालिस रिसर्च में कहा गया है कि कंपनी अगर विंडोज-10 में सपोर्ट को खत्म करती है तो इससे 240 मिलियन कंप्यूटर्स पर असर पड़ेगा और सारे सिस्टम कबाड़ बन जाएंगे. यह भी बताया गया कि इन कंप्यूटर्स से निकलने वाला वेस्ट लगभग 480 मिलियन किलोग्राम का होगा जो करीब 3,20,200 गाड़ियों के बराबर है.

इतना ही नहीं विंडो-10 में सिक्यूरिटी अपडेट नहीं मिलता है तो उसके उपकरणों की मांग में गिरावट भी आ सकती है. हालांकि कंपनी ने साल 2028 तक सालाना दामों पर विंडोज 10 उपकरणों के लिए सेफ्टी अपडेट प्रदान करने की योजना का ऐलान किया है.

कब खत्म होगा सपोर्ट

10 अक्टूबर, 2025 के बाद से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 OS के लिए सपोर्ट खत्म हो जाएगा. कहा जा रहा है कि कंपनी कुछ एनुअल प्राइस के साथ 2028 तक सपोर्ट देना जारी रख सकती है. आपको बता दें माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा कंपनी ज्यादा प्राइस चार्ज करती है को यूजर्स को नए सिस्टम पर माइग्रेट करना कॉस्ट इफेक्टिव रहेगा और पुराने सिस्टम की डिमांड घट जाएगी.

calender
22 December 2023, 01:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो