स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने 23 मई को भारत में Motorola Edge 40 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोन को हाल ही में यूरोप, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया-प्रशांत में पेश किया था। तभी से ही इसके भारत में लॉन्च करने के कयास लगाए जा रहे थे। इस फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन का लुक भी बहुत शानदार है।
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका प्राइस 29,999 रुपये है। यूजर्स के लिए यह फोन तीन कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर शामिल है। आपको बता दें कि मोटोरोला के इस फोन की सेल 30 मई से शुरू होगी।
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED स्क्रीन दी गई है। जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही इसमें 360Hz का टच सैंपलिंग रेट है। इसके अलावा फोन को डिस्प्ले को HDR10+ का सर्टिफिकेशन मिला है। आपको बता दें कि इस फोन में 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है। वहीं इसमें मीडियाटेक Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है।
यूजर्स को यह फोन डुअल सिम और एंड्रॉयड 13 मिलता है। Motorola Edge 40 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। साथ ही सेफ्ली के लिए फोन में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। इतनी ही नहीं फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग First Updated : Thursday, 25 May 2023