Motorola : मार्केट में Moto Razr 40 Ultra फोल्डेबल नए कलर में हुआ लॉन्च, ये हैं फीचर्स

Motorola : कंपनी Moto Razr 40 Ultra को ग्लेशियर ब्लू कलर में लॉन्च करने वाली है. इस 3800 एमएएच की बैटरी और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Moto Razr 40 Ultra : हैंटसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola)अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने जुलाई, 2023 में Moto 40 Razr और Moto Razr 40 Ultra को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन को दो कलर्स के ऑप्शन में पेश किया था. लेकिन अब कंपनी Moto Razr 40 Ultra को ग्लेशियर ब्लू कलर में लॉन्च करने वाली है. इस 3800 एमएएच की बैटरी और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके अलावा भी फोन में बहुत से फीचर्स दिए गए हैं.

Moto Razr 40 Ultra का प्राइस

कंपनी ने इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया गया है. इस वेरिएंट का प्राइस 89,999 रुपये है. फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं. इस फोन पर 10 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. अगर आप फोन की पेमेंट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से करत हैं तो 7 हजार रुपये का ऑफर मिल रहा है. ऑफर के बाद फोन की कीमत 72,999 रुपये रह जाएगी.

Moto Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Moto Razr 40 Ultra फोन में 3.6 इंच की क्विकव्यू pOLED कवर डिस्प्ले दी गई है. वहीं दूसरी 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है. साथ ही फोन में 144 हर्ट्ज व 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनपेशन 1 चिपसेट मिलता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 730 जीपीयू का इस्तेमाल मिलता है.

Moto Razr 40 Ultra कैमरा और बैटरी

फोन में 12 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 13 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. फ्रंट में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट मिलता है.

calender
13 November 2023, 09:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो