Motorola Razr 40 सीरीज भारत में होगी रिलीज, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला ने चीन में अपनी Motorola Razr 40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। शुक्रवार को कंपनी ने भारत में इसे लॉन्च करने की घोषणा की है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Motorola Razr 40 Series Launch In India : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने चीन में अपनी Motorola Razr 40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। शुक्रवार को कंपनी ने भारत में इसे लॉन्च करने की घोषणा की है। दरअसल मोटोरोला ने एक टीजर लॉन्च किया है, जिसमें #FlipTheScript को दिखाया गया है। इस फोन को कब भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

फिलहाल इसकी तारीख सामने नहीं आई है। सीरीज के अंदर दो स्मार्टफोन Motorola Razr 40 फोल्डेबल फ्लिप और Motorola Razr 40 Ultra शामिल हैं। इस सीरीज के फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन एसओएस प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 40 सीरीज की कीमत

चीन में Motorola Razr 40 फोल्डेबल फ्लिप फोन 8GB RAM+128GB स्टोरेज फोन दिया गया है। कंपनी ने इसे CNY 3,999 (46,000 रुपये) में पेश किया है। वहीं Motorola Razr 40 Ultra में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है, इसकी कीमत CYN 5,699 (66,000 रुपये) है। इस फोन का लुक भी बहुत शानदार है।

Motorola Razr 40 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Motorola Razr 40 सीरीज को दोनों फोन में 6.9 इंच फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 165 Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस फोन में 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में 3.6 इंच pOLED आउटर कवर डिस्प्ले है।

Motorola Razr 40 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और Motorola Razr 40 फोल्डेबल फ्लिप में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी को दोनों फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करते हैं।

Motorola Razr 40 सीरीज का कैमरा और बैटरी

मोटोरोला की इस सीरीज में ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं Razr 40 में 4200mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Razr 40 Ultra में 3800mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है।

calender
03 June 2023, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो