Motorola का नया फोल्डेबल फोन मार्केट में जल्द होगी लॉन्च

Moto G 13 में 6.5 इंच की Full HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Motorola Foldable Phone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां ने मार्केट में अपने-अपने ब्रांड के फोल्डेबल फोन को लगातार लॉन्च कर रही हैं। सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड की कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए व दमदार फीचर्स वाले फोन को पेश कर रही हैं। आपको बता दें कि हैंडसेट का निर्माण करने वाली मोटोरोला कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने वाला है।

जी हां अब मोटोरोला कंपनी अपने Motorola Razr Plus 2023 फोन की सैगात अपने ग्राहकों को देने वाला है। बता दें कि कुछ समय पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में मोटोरोला ने इसकी घोषणा की थी।

यह फोन Oppo Find N2 Flip और Samsung Galaxy Z Flip 4 फोन को टक्कर देगा। कंपनी ने Motorola Razr Plus 2023 को एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

Motorola Razr Plus 2023 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला के इस फोन में 2.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 3640mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगा है। मिली जानकारी के अनुसार मोटोरोला का यह फोन 5G समोर्ट के साथ लॉन्च होगा। आपको बता दें कि मोटोरो ने अगस्त 2022 में Motorola Razr 2022 फोन को चीन में लॉन्च किया था। उस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+Gen Soc चिपसेट दिया गया था। जो 12जीबी रैम के साथ लॉन् हुआ था।

Motorola Razr 2022 फोन की कीमत की बात करें तो इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 70,750 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज फोन की कीमत करीब 76,650 रुपये है। इसके अलावा 12जीबी रैम और 512 स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस लगभग 86,000 रुपये है।

हाल ही में लॉन्च हुआ Moto 13 फोन

मोटोरोला ने अपना Moto G13 स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है। Moto G 13 में 6.5 इंच की Full HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में Octa Core Media Tek Helio G85 12nm का प्रोसेसर दिया गया है। आपको बता दें कि मोटोरोला के इस फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है।

calender
02 April 2023, 04:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो