Motorola Smartphone : Moto G54 5G 12जीबी रैम सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, ये हैं फीचर्स

Moto G54 5G Launched : मोटोरोला ने भारत में यूजर्स के लिए Moto G54 5G को लॉन्च कर दिया है. इसमें 8GB RAM+128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है.

Moto G54 5G Launched : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने बाजार में अपने नए फोन को पेश किया है. बुधवार 6 सितंबर को कंपनी ने भारत में यूजर्स के लिए Moto G54 5G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलती है. इसमें 50 एमपी का कैमरा और 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. आइए आगे आपको मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताएंगे.

Moto G54 5G की कीमत

Moto G54 5G में 8GB RAM+128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है. वहीं इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये है. फोन के दोनों ही वेरिएंट्स बजट फ्रेंडली हैं. कंपनी ने इस फोन को मिडनाइट ब्लू, मिंट ग्रीन और पियर ब्लू कलर में पेश किया है. Moto G54 5G की पहली सेल 13 सितंबर, 2023 को शुरू होगी. खास बात यह है कि फोन पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. अगर आप फोन की पेमेंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Moto G54 5G के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस फोन में 6.5 इंच की Full HD+ डिप्स्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी स्टोरोज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 50 एमपी का पहला और 8 एमपी का दूसरा कैमरा मिलता है. साथ ही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

calender
07 September 2023, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो