Gmail Feature : दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपनी जीमेल (Gmail) ऐपलिकेशन में समय-समय पर नए अपडेट लेकर आता है. जिससे यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल पहले से बेहतर हो जाए.
जीमेल के माध्यम से रोजाना सैंकड़ों ईमेल भेजे जाते हैं. ये ईमेल हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होते हैं. अब इसमें नया फीचर रोलआउट हुआ है. इसका नाम मल्टी लैंग्वेज फीचर है.
जीमेल के मल्टी लैंग्वेज फीचर के तहत आप किसी भी ईेमेल को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. यानी ईमेल को हिंदी और अंग्रेजी के सिवा तीसरी लैंग्वेज में भी पढ़ने की सुविधा मिलेगी.
जीमेल का नया फीचर एंड्रॉयड और iOS मोबाइल यूजर्स के लिए लिए है. इस फीचर जीमेल में एक्टिव करके आप किसी भी ईमेल को 100 से अधिक भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसमें आपको कुछ सेकंड का समय लगेगा.
गूगल ने मल्टी लैंग्वेज फीचर को पहले ही लॉन्च कर दिया था. लेकिन कब जीमेल ने इसे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए पेश किया है.
आप जीमेल ऐपलिकेशन पर जाकर जाकर कर इसका यूज कर सकते हैं. यह सिर्फ ईमेल को अनुवाद करने की सुविधा प्रदान करता है. ऐप में राइट साइड पर तीन डॉट्स पर जाकर लैंग्वेज चुनकर और ईमेल को ट्रांसलेट कर सकते हैं.