Netflix Update : नेटफ्लिक्स ने भारतीय यूजर्स को दिया बड़ा झटका, अब नहीं कर पाएंगे पासवर्ड शेयर
Netflix Policy : नेटफ्लिक्स ने सोमवार 20 जुलाई से यूजर्स के लिए नया नियम लागू किया है. कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया है.
Netflix Password Sharing : दुनियाभर में नेटफ्लिक्स के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. बड़े स्तर पर लोग इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं. जहां नई फिल्मों से लेकर वेब सीरीज, टीवी सीरियल, को भी देखने की सुविधा मिली है. यूजर्स हमेशा अपने दोस्तों के साथ अपने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के पासवर्ड को शेयर करता है. कंपनी लंबे समय से पासवर्ड शेयरिंग का विरोध कर रही है. अब कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है जिससे यूजर्स को परेशानी हो सकती है. दरअसल नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया है या उस पर चार्ज लगा दिए हैं.
नेटफ्लिक्स ने लागू किया नियम
नेटफ्लिक्स ने सोमवार 20 जुलाई से यूजर्स के लिए नया नियम लागू किया है. जिसके तहत अगर आप नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का पासवर्ड किसी दूसरे साथ शेयर करते हैं तो आपको उसके लिए अगल से चार्ज देना होगा. कंपनी ने यह नियम भारतीय यूजर्स के लिए लागू किया है. कंपनी ने यह फैसला उसके रेवेन्यू को नुकसान होने की वजह से लिया है.
अमेरिका में लागू किया था नियम
साल 2023 की शुरुआत में कंपनी ने ये नियम अपने घरेलू बाजार यानी अमेरिका में लागू किया था. इस फैसले का विस्तार करते हुए नेटफ्लिक्स ने मई में इस पॉलिसी का विस्तार 100 से अधिक देशों में किया. यानी कंपनी का साफ कहना है कि उनका अकाउंट सर्फ उनके और उनके घर के सदस्यों के लिए है. कंपनी की इस पॉलिसी के तहत भारतीय नेटफ्लिक्स यूजर्स एक ई-मेल आएगा. इसमें यूजर्स को अकाउंट यूज को लेकर कुछ स्टेप्स की जानकारी दी जाएगी.
इन यूजर्स को मिलेगा ई-मेल
नेटफ्लिक्स इन यूजर्स को ई-मेल भेजेगी जो अपनी फैमिली से बाहर के लोगों के साथ पासवर्ड शेयर करते हैं. कंपनी ने कहा है कि हम मानते हैं कि हमारे सदस्यों के पास मनोरंजन के कई विकल्प हैं. कंपनी ने आगे कहा कि अगर आप अपना अकाउंट टीवी पर लॉग इन करना चाहते हैं तो इसके आपको नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड को ऑन करना होगा.