Apple का कमाल! अब Android यूजर्स भी देख सकेंगे Apple TV+ का कंटेंट
Apple ने अपनी Apple TV ऐप को Android स्मार्टफोन्स, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइसेस के लिए लॉन्च कर दिया, जिससे अब Android यूजर्स भी Apple TV+ का कंटेंट सीधे अपने डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकेंगे. ये ऐप Google Play Store पर लाइव हो गई है, जिससे अब यूजर्स बिना वेब ब्राउजर या Amazon Prime Video के झंझट के Apple TV+ का आनंद ले सकते हैं.

Apple ने अपनी Apple TV ऐप को अब Android स्मार्टफोन्स, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइसेस के लिए लॉन्च कर दिया है. यानी अब एंड्रॉयड यूजर्स भी Apple TV+ का कंटेंट बिना किसी झंझट के अपने डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकेंगे. ये कदम Apple TV+ के लॉन्च के करीब 5 साल बाद उठाया गया है.
गूगल प्ले स्टोर पर हुई लाइव
अब एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store से Apple TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले, एंड्रॉयड यूजर्स को Apple TV+ का कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए वेब ब्राउजर या Amazon Prime Video का सहारा लेना पड़ता था, जो काफी झंझट भरा अनुभव था. लेकिन अब वे आसानी से ऐप डाउनलोड करके Apple TV+ का आनंद ले सकते हैं.
Apple ने पिछले साल दिए थे संकेत
Apple लंबे समय से इस ऐप पर काम कर रहा था. पिछले साल मई में कंपनी ने Android के लिए Apple TV+ ऐप लाने का संकेत दिया था और अब यह आधिकारिक रूप से उपलब्ध हो गई है. इससे पहले भी Apple ने Android यूजर्स के लिए कुछ ऐप्स उपलब्ध करवाई थी, जिनमें Apple Music, Apple Music Classical और Tracker Detect शामिल हैं.
सब्सक्रिप्शन और फीचर्स
Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन भारत में 99 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है.नए यूजर्स को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल दिया जाएगा.
सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा. ऐप में ऑफलाइन डाउनलोड, वॉचलिस्ट और कंटिन्यू वॉचिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, गूगल कास्ट सपोर्ट के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. अब Android यूजर्स भी Apple TV+ की शानदार सीरीज और फिल्में बिना किसी परेशानी के अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं.