अब WhatsApp पर लैपटॉप से भी मिलेंगे 'व्यू वन्स' फीचर के मज़े – प्राइवेसी होगी और भी मजबूत!
WhatsApp ने अब एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे लिंक्ड डिवाइस पर भी व्यू वन्स मैसेज को देखा जा सकेगा. पहले ये फीचर सिर्फ मोबाइल पर था, लेकिन अब लैपटॉप और अन्य डिवाइस पर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा. बीटा यूजर्स के लिए ये फीचर आ चुका है, और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. क्या ये फीचर WhatsApp को और भी स्मार्ट बना देगा? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

WhatsApp New Features: WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है और अब एक और शानदार अपडेट लेकर आया है. क्या आपने सुना है कि अब WhatsApp के व्यू वन्स फीचर का मजा आप सिर्फ अपने मोबाइल पर ही नहीं, बल्कि लैपटॉप और अन्य लिंक्ड डिवाइस पर भी ले सकेंगे? जी हां! ये फीचर अब लैपटॉप पर भी काम करेगा, जिससे चैटिंग का अनुभव और भी मजेदार हो जाएगा.
लिंक्ड डिवाइस पर मिल रही है 'व्यू वन्स' फीचर की सुविधा
WhatsApp का व्यू वन्स फीचर पहले केवल मोबाइल यूजर्स के लिए था. इसका मतलब ये था कि जब आप कोई फोटो, वीडियो या फाइल भेजते थे, तो आप इसे एक बार ही देखे जाने के लिए सेट कर सकते थे. हालांकि, अब तक इस फीचर का उपयोग लिंक्ड डिवाइस जैसे लैपटॉप पर नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब WhatsApp ने इसे बदल दिया है. अब यूजर्स अपने लिंक्ड डिवाइस पर भी यह फीचर उपयोग कर सकेंगे. यानी आप लैपटॉप पर भेजे गए और व्यू वन्स किए गए मैसेज भी देख सकते हैं.
बीटा यूजर्स को मिल रहा है नया फीचर
इस फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. बीटा यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया के बाद इसे और भी बेहतर किया जाएगा और जल्द ही ये फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इससे ये साफ है कि आने वाले हफ्तों में ये फीचर सभी के लिए रिलीज हो जाएगा.
भारत में WhatsApp के सबसे ज्यादा यूजर्स
WhatsApp भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ऐप है. यहां 53.5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं, जो इसे हर रोज इस्तेमाल करते हैं. भारतीय यूजर्स अपने WhatsApp पर ज्यादा समय बिताते हैं, जिसके बाद ब्राजील और अमेरिका का नंबर आता है. ऐसे में यह नया फीचर भारतीय यूजर्स के लिए एक और बेहतरीन अपडेट है, जो उनकी चैटिंग एक्सपीरियंस को और भी मजेदार और प्राइवेसी से भरपूर बना देगा.
WhatsApp का यह नया फीचर क्यों है खास?
व्यू वन्स फीचर से यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर अधिक आश्वस्त होंगे. पहले जब आप कोई मैसेज भेजते थे, तो उसे बार-बार देखा जा सकता था, लेकिन अब केवल एक बार देखने का ऑप्शन मिलने से इससे सुरक्षा और बढ़ जाएगी. साथ ही, लिंक्ड डिवाइस पर यह फीचर उपलब्ध होने से काम के दौरान भी आप अपनी चैट्स को और अधिक आसानी से प्रबंधित कर सकेंगे. तो, अब इस फीचर का आनंद लें और अपनी WhatsApp चैट्स को और भी सिक्योर और मजेदार बनाएं!