अब इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त और परिवार जान सकेंगे, आप कहां हैं – हर वक्त, हर जगह!
Instagram Live Location feature: फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया भी लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग अपने फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहते हैं. वहीं, अब व्हाट्सएप ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी आप लोकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Instagram Live Location feature: आजकल लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने के लिए लोग पल-पल की अपडेट्स डालते हैं. इसी कारण से कंपनियां भी हर दिन अलग-अलग नए फीचर लेकर आ रही हैं. जिस तरह से व्हाट्सएप पर आपको लाइव लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन मिल जाता हैं, उसी तरह से अब इंस्टाग्राम पर भी आप इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे.
अब आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ डीएम के जरिए लाइव और करंट लोकेशन को साझा कर सकेंगे. इसे किसी ओर की चैट में फ़ॉरवर्ड नहीं किया जा सकता. आपको अपनी चैट में एक संकेतक भी दिखाई देगा, जिससे आपको याद रहे कि आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं. आप किसी भी समय अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं. बता दें कि वर्तमान में, लोकेशन शेयरिंग सुविधाएं केवल भारत सहित चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध हैं.
इंस्टाग्राम पर Live Location कैसे करें शेयर?
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप दोस्तों और परिवार से जुड़े रह सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है:
इंस्टाग्राम ऐप अपडेट करें: सबसे पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को अपडेट कर लें
चैट ओपन करें: जिस व्यक्ति या ग्रुप के साथ लोकेशन शेयर करनी है, उनकी चैट ओपन करें
लोकेशन आइकन पर टैप करें: मैसेज बॉक्स के पास लोकेशन आइकन दिखाई देगा
लाइव लोकेशन शेयर करें: लोकेशन आइकन पर टैप करने के बाद आपको Share Live Location का विकल्प दिखाई देगा
समय सीमा तय करें: लोकेशन शेयर करते समय आप इसकी अवधि भी सेट कर सकते हैं, जो अधिकतम एक घंटे तक हो सकती है.
नए स्टिकर्स और निकनेम फीचर
चैट को और दिलचस्प बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर आपको 17 नए स्टिकर मिल रहे हैं. इनमें 300 से ज्यादा मजेदार स्टिकर्स शामिल हैं, जिन्हें आप डायरेक्ट मैसेज में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने पसंदीदा स्टिकर्स को तुरंत भेजें. दोस्तों के द्वारा भेजे गए या बनाए गए स्टिकर्स को भी इस्तेमाल करें. इससे आप अपनी बातचीत को और रचनात्मक और मजेदार बना सकते हैं.