YouTube पर अब डबल कमाई का मौका, जानें नए शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम के फायदे!

दिवाली से पहले, गूगल ने भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए एक शानदार नया फीचर लॉन्च किया है—YouTube Shopping Affiliate Program. अब क्रिएटर्स अपने वीडियो में Flipkart और Myntra के प्रोडक्ट टैग कर सकते हैं. अगर दर्शक इन लिंक से खरीदारी करते हैं, तो क्रिएटर्स को उसका लाभ मिलेगा. जानिए इस नए फीचर से कैसे बदल सकती है यूट्यूब पर क्रिएटर्स की कमाई और क्या हैं इसकी खासियतें!

calender

Diwali Offer On Youtube: गूगल ने दिवाली के मौके पर भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स को एक शानदार तोहफा दिया है. अब यूट्यूब पर क्रिएटर्स डबल पैसे कमाने का मौका पा सकते हैं. यह नया फीचर है YouTube Shopping Affiliate Program, जिसके जरिए क्रिएटर्स अलग-अलग वेबसाइट से प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं. चलिए, इस नए प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Myntra के साथ मिलकर काम करेगा. इससे क्रिएटर्स को अपने वीडियो में अपने खुद के ब्रांड के अलावा अन्य ब्रांड के प्रोडक्ट को टैग करने की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब है कि अगर आपके वीडियो में टैग किए गए लिंक से कोई दर्शक खरीदारी करता है, तो आपको उसका लाभ मिलेगा. पहले, यूट्यूब केवल क्रिएटर्स को अपने ऑनलाइन स्टोर को लिंक करने की अनुमति देता था, लेकिन अब यह सुविधा और भी बढ़ गई है.

शॉपिंग को बनाना आसान

जब दर्शक वीडियो देखेंगे, तो उन्हें वीडियो के डिटेल्स सेक्शन और ‘प्रोडक्ट’ सेक्शन में टैग किए गए प्रोडक्ट की जानकारी मिलेगी. दर्शक किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करके सीधे Flipkart या Myntra के प्रोडक्ट-कैटलॉग पेज पर जा सकते हैं. यह नई सुविधा भारतीय ई-कॉमर्स के बढ़ते महत्व को दर्शाती है, क्योंकि मेट्रो शहरों में 65% से अधिक और टियर-2 शहरों में 85% ग्राहक ट्रेडिशनल सेलिब्रिटीज से ज्यादा यूट्यूब क्रिएटर्स पर भरोसा करते हैं.

कैसे दिखाई देंगे टैग किए गए प्रोडक्ट?

इस सुविधा का लाभ उठाने वाले क्रिएटर्स अब अपने शॉर्ट्स में प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं और लाइव-स्ट्रीम के दौरान भी उन्हें पिन कर सकते हैं. इसके अलावा, वे अपने वीडियो में पहले से मौजूद प्रोडक्ट को भी टैग कर सकते हैं. यह सुविधा मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध होगी और दर्शक इसे अपने स्मार्ट टीवी पर भी देख सकेंगे. दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन सालों में भारत में कनेक्टेड टीवी पर यूट्यूब व्यूज में चार गुना वृद्धि हुई है.

आमदनी बढ़ाने का मिलेगा मौका

इस नए फीचर के जरिए यूट्यूब क्रिएटर्स को न केवल अपनी आमदनी बढ़ाने का मौका मिलेगा, बल्कि दर्शकों को भी उनके पसंदीदा प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने में आसानी होगी. यह कदम यूट्यूब की क्रिएटर्स के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. दिवाली का यह तोहफा यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए एक नई शुरुआत हो सकता है, जिससे वे अपने कंटेंट के माध्यम से ज्यादा फायदा उठा सकेंगे. First Updated : Sunday, 27 October 2024