ISRO Software NavIC : भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत किसी से कम नहीं है. देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉ़र्म सहित कई सिस्टम पर किया जा रहा है जिसे स्वदेशी रूप में बनाया जा सके. इस ओर इसरो ने हाल ही में भारतीय जीपीएस सिस्टम NavIC को तैयार किया था. जिससे देश गूगल जीपीएस सिस्टम इस्तेमाल पर निर्भर नहीं होगा. अब NavIC सॉफ्टवेयर 5जी स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा. जिसे आसानी से यूज किया जा सकता है. इसका पूरा नाम Navigation With Indian Constellation है और यह एक स्वदेशी सॉफ्टवेयर है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्र शेखर ने कहा कि साल 2025 के आखिर तक सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को मोबाइल में NavIC की सुविधा देनी होगी. उन्होंने कहा कि या तो कंपनियों को मोबाइल फोन NavIC पॉवर्ड चिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर NavIC चिपसेट दे सकती हैं. आपको बता दें कि राज्य मंत्री ने आगे कहा कि 5जी स्मार्टफोन को 1 जनवरी, 2025 तक NavIC सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करना होगा और अन्य मोबाइल कंपनियों को दिसंबर 2025 तक अपने फोन में ये सर्विस देनी होगी.
एप्पल ने 12 सितंबर को अपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में NavIC में यह सर्विस मिलेगी. आपको बता दें कि देसी जीपीएस NavIC का उपयोग का इस्तेमाल फिलहाल आर्मी और NDMA द्वारा किया जा रहा है. NDMA इस सॉफ्टवेयर भूस्खलन, भूकंप, बाढ़ और हिमस्खलन जैसी प्रमुख प्राकृतिक आपदाओं के लिए चेतावनी प्रसार प्रणाली के लिए कर रही है. इसके अलावा NavIC का इस्तेमाल भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना प्रणाली केंद्र भी करता है. First Updated : Friday, 15 September 2023