अब दोस्तों के साथ मिलकर देखें इंस्टाग्राम पर Reels, आया नया 'Blend' फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Instagram ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया और इंटरैक्टिव फीचर Blend लॉन्च किया है, जिसकी मदद से दो दोस्त या एक ग्रुप मिलकर एक कस्टमाइज्ड Reels फीड का आनंद ले सकते हैं. यह फीचर इनवाइट-बेसिस पर काम करता है और हर दिन यूज़र्स को एक पर्सनलाइज्ड Reels कलेक्शन मिलता है.

इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए एक दिलचस्प और इंटरैक्टिव फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Blend. इस नए फीचर की मदद से अब आप और आपके दोस्त एक कस्टमाइज्ड रील्स फीड का मज़ा एक साथ ले सकते हैं. यह फीचर केवल इनवाइट-बेसिस पर काम करता है और हर दिन यूज़र्स को एक नया, पर्सनलाइज्ड वीडियो कलेक्शन मिलता है.
Meta के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मकसद है यूज़र एंगेजमेंट को और मज़बूत बनाना और TikTok को सीधी टक्कर देना, खासकर तब जब Meta पर एकाधिकार के आरोपों को लेकर कानूनी दबाव लगातार बढ़ रहा है.
क्या है Instagram का 'Blend' फीचर?
Blend एक ऐसा टूल है जो आपके और आपके किसी खास दोस्त (या ग्रुप) के बीच एक साझा Reels फीड तैयार करता है. इसमें वो Reels दिखाई देती हैं जो आपकी और आपके दोस्तों की पसंद पर आधारित होती हैं, जिससे दोनों को एक-दूसरे की पसंद का अंदाज़ा भी मिलता है.
कैसे करें Blend का इस्तेमाल?
- सबसे पहले इंस्टाग्राम पर किसी प्राइवेट या ग्रुप चैट को ओपन करें.
- ऊपर दिए गए Blend आइकन पर टैप करें.
- फिर “Invite” ऑप्शन से दोस्तों को शामिल करने के लिए इनवाइट भेजें.
- जैसे ही कोई एक व्यक्ति इनवाइट स्वीकार करता है, Blend एक्टिव हो जाएगा.
कैसे बनाएं Reels एक्सपीरियंस और खास?
Blend के जरिए मिलने वाले Reels हर सदस्य की पसंद पर आधारित होते हैं. जैसे ही किसी सदस्य को कोई Reel पसंद आती है और वह उस पर प्रतिक्रिया देता है, दूसरे यूज़र को नोटिफिकेशन मिलती है. यह बातचीत की शुरुआत करने का शानदार मौका बनाता है.
Blend से बाहर कैसे निकलें?
अगर आप इस फीचर को कुछ समय उपयोग करने के बाद छोड़ना चाहते हैं तो:
1. ऐप खोलें और DM में उस चैट को सिलेक्ट करें जिसमें Blend एक्टिव है.
2. Blend आइकन पर टैप करें.
3. फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें और “Leave this Blend” ऑप्शन चुनें.
iPad यूज़र्स के लिए खुशखबरी
Instagram पहली बार iPad यूज़र्स के लिए एक स्पेशल ऐप विकसित कर रहा है. अब तक iPad पर सिर्फ iPhone वर्जन ही चलता था, लेकिन अब एक ऐसा वर्जन आने वाला है जो बड़ी स्क्रीन के लिए बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ होगा. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
Instagram को मिल सकता है फायदा
TikTok की अमेरिका में स्थिति अब भी अस्थिर है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां इस ऐप को बैन करवाने की दिशा में कदम उठा चुके हैं, वहीं अब उन्होंने TikTok को 75 दिनों की अतिरिक्त मोहलत दी है. ऐसे में Instagram का यह नया फीचर ‘Blend’, TikTok के संभावित बैन के माहौल में Instagram की स्थिति को और मजबूत कर सकता है.


