अब Instagram पर मिलेगा डिस लाइक का ऑप्शन, क्या बदलने वाला है आपका अनुभव?
इंस्टाग्राम जल्द ही डिस लाइक बटन लॉन्च करेगा, जिससे यूजर्स नापसंद कंटेंट को आसानी से डिस लाइक कर सकेंगे. ये फीचर फीड पोस्ट और रील्स में उपलब्ध होगा. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने वाला हैं.

इंस्टाग्राम यूजर्स को कई बार ऐप चलाते वक्त कोई ना कोई दिक्कत आती हैं, जिसकी वो शिकायत करते हैं. ऐसे में एक शिकायत ये भी हैं कि उन्हें कंटेंट को लाइक करने का तो ऑप्शन मिल जाता हैं, लेकिन जो कंटेंट उन्हें पसंद नहीं आता था, उसे नापसंद करने का कोई तरीका नहीं था. लेकिन अब इस समस्या का समाधान आने वाला है. इंस्टाग्राम ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्द ही डिस लाइक बटन पेश करने जा रहा है, जिससे यूजर्स ना सिर्फ कंटेंट को पसंद कर सकेंगे, बल्कि नापसंद भी कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम का डिस लाइक फीचर: क्या होगा खास?
इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पुष्टि की कि इंस्टाग्राम पर जल्द ही डिस लाइक बटन को लॉन्च किया जाएगा. ये फीचर फीड पोस्ट और रील्स दोनों में उपलब्ध होगा, जिससे यूजर्स को कंटेंट के प्रति अपनी नापसंदगी को व्यक्त करने का नया तरीका मिलेगा.
हालांकि, इंस्टाग्राम पर डिस लाइक ऑप्शन का काउंटिंग नहीं दिखाई देगा, यानी किसी को ये नहीं पता चलेगा कि आपके डिस लाइक को कितने लोग देख रहे हैं या आपने कितने डिस लाइक किए हैं. ये फीचर यूट्यूब के डिस लाइक फीचर जैसा होगा, जिसमें केवल उस कंटेंट को नापसंद करने का संकेत होता है, बिना किसी सार्वजनिक काउंटिंग के.
यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव
मोसेरी के अनुसार, डिस लाइक बटन यूजर्स को ये संकेत देने का एक निजी तरीका प्रदान करेगा कि उन्हें कोई खास कंटेंट या टिप्पणी पसंद नहीं आ रही है. इससे इंस्टाग्राम पर कमेंट्स और पोस्ट्स को और बेहतर और अनुकूल बनाने में मदद मिल सकती है.
टेस्टिंग फेज में डिस लाइक बटन
इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने द वर्ज को बताया कि इस डिस लाइक बटन को फिलहाल कुछ यूजर्स के बीच टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह फीचर कब तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.