OnePlus : भारतीय बाजार में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे OnePlus 12 और 12R, फोन की लीक हुई कीमत

OnePlus 12 And 12R Launch In India : 23 जनवरी, 2024 को भारत में OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन होंगे. OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये होगी.

OnePlus 12 And OnePlus 12R Launch : हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इन डिवाइस का नाम OnePlus 12 और OnePlus 12R है. इनको लेकर यूजर्स में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहा है. 23 जनवरी, 2024 को भारत में इन डिवाइस को पेश किया जाएगा. इस बीच अमेजन पर स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई. लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. OnePlus 12 को हाल ही में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था.

OnePlus 12 और 12R की कीमत

भारत में OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये होगी. फोन की ये कीमत 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के लिए होगी. OnePlus 12R फोन के 12जीबी और 256जीबी स्टोरेज को चीन में लगभग 50,700 रुपये में लॉन्च किया गया था. फोन में पेल ग्रीन, रॉक ब्लैक और वाइट कलर में ऑप्शन में पेश किया गया था.

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 12R फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Oxygen OS14 सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6.78 इंच की LTPO डिस्प्ले मिलती है जो 120 हर्ट्ड रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी और 2एमपी का कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 16एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है.

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस फोन में 6.82 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें 50एमपी, 64एमपी, 48एमपी का ट्रिपल कैमरा सपोर्ट है. साथ ही सेल्फी के लिए 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400एमएएच की बैटरी दी गई है.

calender
14 January 2024, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो