OnePlus 12R की आज पहली सेल के लिए हुआ उपलब्ध, फ्री में मिल रहे हैं ईयरबड्स

OnePlus 12R 1st Sale : आज भारतीय बाजार में OnePlus 12R स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो गई है. आज इसे मेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

OnePlus 12R 1st Sale : हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में अपने OnePlus 12R स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी का यह फोन आज पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे वनप्लस 12आर की पहली सेल शुरू हो गई है. यूजर्स फोन को अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने डिवाइस के साथ महंगा वाला ईयरबड्स भी फ्री में दे रही है. जिसकी साउंड क्वालिटी बहुत दी शानदार है. आगे हम फोन पर मिलने वाली सभी डील के बारे में जानेंगे.

OnePlus 12R प्राइस-ऑफर

कंपनी ने इस फोन को 8GB+128GB वेरिएंट और 16GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये है. वहीं 16जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है. अगर आप वनप्लस आर12 को खरीदते हैं तो आपको 4,999 रुपये के OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स फ्री में मिल रहे हैं.

यह कंपनी का लिमिटेड पीरियड ऑफर है. अगर आप जियो यूजर्स हैं तो आपको जियो प्लस पर 2,250 रुपये तक का फायदा होगा. फोन खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीने के लिए गूगल वन का फ्री ट्रायल मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED ProXDR LTPO 4.0 डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिलेगा. फोन में अड्रानी 740 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट ऑफर कर रही है. इसमें 50एमपी, 8एमपी लेंस और 2मपी का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए डिवाइस में 16एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है.

calender
06 February 2024, 01:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो