OnePlus 12R : इंटरनेट पर ली हुई OnePlus 12R स्मार्टफोन की डिटेल्स, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन

OnePlus 12R Launch : जनवरी 2024 में OnePlus 12R स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. कंपनी इस फोन को 45,000 रुपये के प्राइस में पेश कर सकती है.

OnePlus 12R Launch : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने यूजर्स के लिए नए फोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस बैंडसेट का नाम OnePlus 12R है. अनुमान है कि यह फोन जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकता है. इस बीच इस फोन की डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई है. फीचर्स और बैटरी बैकअप जानने के बाद यूजर्स के बीच इसकी चर्चा शुरू हो गई है. वनप्लस के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेर दिया जा सकता है. आज हम आपको OnePlus 12R के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे.

OnePlus 12R की संभावित कीमत

OnePlus 12R स्मार्टफोन में 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन को 45,000 रुपये के प्राइस में पेश कर सकती है. जानकारी के अनुसार इस फोन का डिजाइन OnePlus 11R की तरह हो सकता है. साथ ही इसमें सर्कुलर कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है.

OnePlus 12R के संभावित स्पेसिफिकेशन

एक रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 12R फोन में 6.7 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. यह फोन एंड्रॉइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी.

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 एमपी का प्राइमरी शूटर कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है. साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन की पिक्चर क्वालिटी भी अच्छी है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट भी मिल सकता है.

calender
22 July 2023, 01:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो