OnePlus : हैंडसेट कंपनी 1TB स्टोरेज सपोर्ट के साथ लॉन्च किया OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन

OnePlus Ace 2 Pro : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने चीनी मार्केट में OnePlus Ace 2 Pro फोन को लॉन्च किया है. इसका प्राइस 3,999 युआन है यानी लगभग 46,079 रुपये.

OnePlus Ace 2 Pro Launched : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने चीनी मार्केट में अपने फोन को पेश कर दिया है. जिसका लुक आपको दीवाना बना देगा. कंपनी ने यूजर्स को लुभावने के लिए OnePlus Ace 2 Pro फोन को लॉन्च किया है. इसे अभी चाइना में लॉन्च किया गया है. भारत में वनप्लस का यह फोन कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी का यह पहला फोन में जिसमें सबसे ज्यादा रैम यानी 24जीबी रैम दी गई है.

OnePlus Ace 2 Pro का प्राइस

कंपनी के इस फोन में 24जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज दिया गया है. इसका प्राइस 3,999 युआन है यानी लगभग 46,079 रुपये. इस फोन में यूजर्स गेमिंग और मल्टीटास्किंग बड़े आराम से कर पाएंगे. फोन का लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOs 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में आइकॉनिक स्लाइडर बटन भी दिया गया है. फोन पानी में गीला होने के बाद भी इसकी स्क्रीन काम करेगी. इसमें टाईप-सी पोर्ट और वाईफाई सपोर्ट भी मिलता है.

OnePlus Ace 2 Pro स्पेसिफिकेशन

वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच की फुल एचडी+ रेजोल्यूशन AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8th 2 जेनरेशन SOC प्रोसेसर दिया गया है. साथ फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. वैश्विक संस्करण को OxygenOS द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है.

calender
18 August 2023, 01:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो