भारत में 8GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ वनप्लस ने लॉन्च किया OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देती है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपने यजूर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने मंगलवार 4 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे अपने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि वनप्लस के यूजर्स बहुत दिनों से इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। इस फोन के चर्चा में रहने का कारण है इसके फीचर्स।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देती है। वहीं इसमें 695 का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन का लुक और कलर भी यजूर्स को बहुत पसंद आ रहा है। इसके बेसिक फीचर में 120Hz का रिफ्रेश रेट और ट्रिपल कैमरे का शानदार फीचर दिया हुआ है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का प्राइस
वनप्लस के इस फोन को दो वेरिएंच में पेश किया गया है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के पहले वेरिएंट में 8जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका प्राइस 19,999 रुपये है। वहीं फोन के दूसरे वेरिएंट की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के दूसरे फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है।
आपको बता दें कि वनप्लस के OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन की कलर को लेकर भी चर्चा हो रही है। इस फोन को दो कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर शामिल है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को आप 11 अप्रैल 2023 से अमेजन और दूसरे रिटेल स्टोर्स के खरीद सकते हैं।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G पर ऑफर
वनप्लस के OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की पहली सेल पर ही यजूर्स को डिस्कांउट का लक्की चांस मिल रहा है। कंपनी के अनुसार अगर इस फोन कीमत को आप ICICI Bank Card और EMI के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको इस डिस्काउंट मिलेगा। यानी इस फोन पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G No-Coast EMI के ऑप्शन पर भी उपलब्ध होगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 6.72 इंच की Full HD+LCD डिस्प्ल मिलता है, जिसमें 1800x2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन में डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट भी दिया गया है।
इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन में 680 मिट्स की ब्राइटनेस व 240Hz का टच सेंपलिंग रेट है। वनप्लस के इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 6एनएम का स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
वहीं फोन में 8जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज+8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन के स्टोरेज की खास बात यह है कि इसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और माइक्रो एसडी कार्ड से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का कैमरा और बैटरी
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का सेकेंडरी कैमरा और 2 एमपी का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी का भी सपोर्ट है।