OnePlus Upcoming Smartphone : वनप्लस के यूजर्स को बहुत ही जल्दी एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कंपनी का भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च होने का अनुमान है। इस फोन को भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर देखा गया है। कंपनी के लॉन्च होने वाले फोन का नाम OnePlus Nord 3 5G है। इस फोन की डिटेल्स लीक हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार वनप्लस का यह फोन 15 मई से 20 जून के बीच लॉन्च हो सकता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह फोन OnePlus Nord 2 का सक्सेसर होगा, जिसे कंपनी ने जुलाई 2021 में पेश किया था। इसके साथ Nord Buds 2r के लॉन्च होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन में 16जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस फोन को 30,000 से 40,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। इस फोन में कई कलर के ऑप्शन मिलने का अनुमान है। वनप्लस के इस फोन का डिजाइन बहुत ही शानदार हो होगा।
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच की FULL HD+1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जा सकता है। साथ ही इसमें Media Tek Dimensity 9000 5G चिपसेट लैस हो सकता है। कंपनी के इस फोन में 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 5G फोन में यूजर्स को ट्रिपल कैमरे का शानदार ऑप्शन मिलेगा। जिसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत ही कमाल की है। इसमें 64 एमपी का प्राइमरी सेंसर कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा कैमरा 2 एमपी का दिया गया है।
साथ ही फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके फोन में 5000mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। First Updated : Sunday, 14 May 2023